ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाबडे अधिकारियों का फरजी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

बडे अधिकारियों का फरजी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

बडे अधिकारियों के नाम पर फरजी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर कई राज्यों समेत झारखंड में ठगी करने वाला युवक पुलिस के हाथों चढ़...

बडे अधिकारियों का फरजी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाTue, 23 Mar 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि

बडे अधिकारियों के नाम पर फरजी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर कई राज्यों समेत झारखंड में ठगी करने वाला युवक पुलिस के हाथों चढ़ गया। बड़े पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के नाम का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक आईडी) बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने उदभेदन करते हुए गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी साहिब (पिता समां खां) उत्तरप्रदेश के मथुरा जिला अंतर्गत कोसीकला उटावर नागला का रहने वाला है। मामले में गिरोह के दो अन्य सदस्यों को पुलिस तलाश रही है। गिरफ्तार साहिब को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार गत माह कोडरमा के डीसी रमेश घोलप, एसपी डा. एहतेशाम वकारीब के निजी फेसबुक आईडी से मिलता-जुलता फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर मैसेंजर के जरिए लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी। इस घटना के बाद तिलैया थाना में आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 56/21 दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष टीम मामले की जांच कर रही थी। जांच के क्रम में सुराग मिलने पर टीम मथुरा गई और वहां से साहिब को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोडरमा पहुंची। यहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने बयान में बताया कि वह हाल के कई वर्षों से इस तरह का काम कर रहा है। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि उसने कोडरमा एसपी के अलावा महाराष्ट्र पुलिस के एक बड़े अधिकारी व अन्य का भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास कर चुका है। एसपी डा. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल, बैंक से जुड़े दस्तावेज व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी के बैंक खाता का स्टेटमेंट देख प्रतीत होता है कि इसके माध्यम से माह में तीन से चार लाख तक का ट्रांजेक्शन होता था। वह लगातार इस तरह फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास करता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें