ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाशेमरोक गुरुकुल की चौथी वर्षगांठ धूमधाम से मनी,सफल बच्चे पुरस्कृत

शेमरोक गुरुकुल की चौथी वर्षगांठ धूमधाम से मनी,सफल बच्चे पुरस्कृत

गांधी हाइ स्कूल,झुमरीतिलैया में संचालित शेमरॉक गुरूकुल का चौथी वर्षगांठ 14 जुलाई को धूमधाम से मनायी गयी। स्कूल प्राचार्या रश्मि प्रवीण बर्णवाल ने मां सरस्व्ती व गणेश की पूजा अर्चना...

शेमरोक गुरुकुल की चौथी वर्षगांठ धूमधाम से मनी,सफल बच्चे पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 15 Jul 2018 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें

गांधी हाइ स्कूल,झुमरीतिलैया में संचालित शेमरॉक गुरूकुल का चौथी वर्षगांठ 14 जुलाई को धूमधाम से मनायी गयी। स्कूल प्राचार्या रश्मि प्रवीण बर्णवाल ने मां सरस्वती और गणेश जी पूजा-अर्चना की। इसके बाद बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेल करवाए गए। इसमें नर्सरी में पिक द करेक्ट थिंग खेल हुआ,जिसमें प्रथम सौम्य,द्वितीय कनक,तृतीय आशीष रहे। एलकेजी म्यूजिकल चेयर में प्रथम आयुष,द्वितीय आदित्य और तृतीय अभिषेक रहे। क्लास वन के लिए बेलेंस द बुक खेल में प्रथम अभिषेक,द्वितीय सृष्टि,तृतीय हर्ष,क्लास टू में आकाश और लकी बॉल रेस में सम्मिलत रूप से प्रथम हुए। सभी विजेता बच्चों को प्रिंसिपल रश्मि प्रवीण बर्णवाल ने पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाया। स्कूल संचालक प्रवीण कु.बर्णवाल ने केक काट कर स्कूल के चार साल पूरे होने पर सभी लोगों बधाई दी। मौके पर शिक्षिका जूही,निधि का जन्म दिन भी मनाया गया। इसे सफल बनाने में पूजा,आरती,सुलगना,रानी,वर्षा,सुरभि,दिव्या ने भूमिका निभाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें