मरकच्चो में अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त
मरकच्चो अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने अवैध रूप से बालू लदे चार ट्रैक्टरों और एक बाइक को जब्त किया। उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर बेरहवा जंगल में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। एनजीटी के प्रतिबंधों के...

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने बुधवार की रात मरकच्चो पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है। साथ ही ट्रैक्टरों की रेकी कर रही एक बाइक भी जब्त की गई है। सूत्रों के अनुसार, सीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि बराकर नदी क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बेरहवा जंगल स्थित दुमुहानी के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार ट्रैक्टर बालू लदे हुए आते दिखे, जिन्हें अधिकारियों ने रोककर जब्त कर लिया।
वहीं, ट्रैक्टरों की रेकी कर रहा एक बाइक सवार पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर थाना परिसर में रख दिया है। सभी वाहनों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि एनजीटी द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद प्रखंड की कई नदियों से लगातार अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




