कोडरमा में मधुमक्खियों के हमले में पांच लोग घायल
कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदरवा चितरपुर में खेत में मक्का, भिंडी तोड़ने करने के दौरान मधुमक्खी काट लेने से एक हीं परिवार के पांच लोग घायल हो...

झुमरी तिलैया। निज प्रतिनिधि
कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदरवा चितरपुर में खेत में मक्का, भिंडी तोड़ने करने के दौरान मधुमक्खी काट लेने से एक हीं परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रीना देवी(35 वर्ष, पिता गंगो साव),बसंती देवी(45 वर्ष, पिता शंकर साव), लक्ष्मी देवी( 25 वर्ष, पिता संतोष साव), रवि कुमार(20 वर्ष, पिता छोटन साव), मुंशी सिंह(30 वर्ष, पिता तालो सिंह, इंदरवा चितरपुर के निवासी) के नाम शामिल हैं। परिजनों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया है कि 10 बजे सुबह अपने खेतों में मक्का सब्जी तोड़ने जाने के क्रम में झाड़ी में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था। अचानक से आकर चार-पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज चल रहा है।
