ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाआदर्श विद्या मंदिर, जयनगर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न

आदर्श विद्या मंदिर, जयनगर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न

भारत स्काउट एंड गाइड के बैनर तले जिला संगठन आयुक्त डॉ. आशुतोष के निर्देशन में आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी में एक से पांच अगस्त तक स्काउट एंड गाइड का प्रथम सोपान पूरा किया गया। इस प्रशिक्षण में बच्चों...

आदर्श विद्या मंदिर, जयनगर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 05 Aug 2017 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत स्काउट एंड गाइड के बैनर तले जिला संगठन आयुक्त डॉ. आशुतोष के निर्देशन में आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी में एक से पांच अगस्त तक स्काउट एंड गाइड का प्रथम सोपान पूरा किया गया। इस प्रशिक्षण में बच्चों को स्काउट, आंदोलन, झंडा, गीत, नियम, प्रतिज्ञा, सैल्यूट आदि की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में 100 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नीलकंठ बर्णवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन और एकता की भावना बढ़ेगी और वो देश के अच्छे नागरिक बनने के योग्य होंगे। डॉ.आशुतोष कुमार ने बताया कि स्काउट एक आंदोलन है जो विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी आंदोलन है। उन्होंने ने बताया कि इस प्रशिक्षण में राष्ट्रपति अवार्ड भी प्राप्त होते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी पंडित व सेदीप मोदी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उर्मिला मेमोरियल फउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र मोदी, सचिव चमेली देवी सहित शंभू पांडेय, रामलखन यादव, रामकृष्ण ठाकुर, विकास पांडेय, अंजू देवी, विजय पासवान, शिवपूजन दास, संतोषी देवी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें