ग्रिजली स्कूल में मलखंब का प्रदर्शन
चंदवारा में तिलैया डैम स्थित ग्रिजली स्कूल में मलखंब का पहला प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पदम् श्री उदय विश्वनाथ देशपांडेय, आकाश सिंह, और अन्य ने किया। मलखंब भारत का पारंपरिक खेल है, जिसमें...

चंदवारा, निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली स्कूल में मलखंब का प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड में पहली बार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पदम् श्री उदय विश्वनााथ देशपांडेय, उनके शिष्य आकाश सिंह, साक्षी विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता, कोडरमा कबड्डी एसोसिएशन के सेक्रेटरी धर्मेन्द्र सिंह, प्रेसिडेन्ट संदीप कुमार सिन्हा, धनुष ट्रेनर विशाल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्जवलित कर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि पदम् श्री उदय विश्वनााथ देशपाण्डेय ने बताया कि मलखंब भारत का एक पारंपरिक खेल है। यह एक तरह का योग और जिमनास्टिक है, जिसमें लकड़ी के खंभे या रस्सी पर कई करतब दिखाए जाते है। यह मध्य प्रदेश का राज्य खेल है। वहीं उनके शिष्य आकाश सिंह ने खंभे पर व साक्षी ने रस्सी पर इस खेल को प्रर्दशित कर ढेरों तालियां बटोरी। उन्होंने विद्यालय के छात्रों को भी खेल सिखाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।