Notification Icon

फाइलेरिया रोग इलाज का झांसा देकर लाखों रुपए के जेवर ले उडा ठग

सतगावां में फाइलेरिया रोग का इलाज करने के बहाने ठगी, ठगों ने लाखों रुपये की जेवर ठगी। ठगों ने दावा किया कि जेवर बांधने से रोग ठीक होगा, और फिर उनके दोस्तों के साथ फरार हो गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 7 Aug 2024 06:44 PM
share Share

सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मरचोई में बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे के फाइलेरिया रोग का इलाज करने को लेकर झांसा देकर लाखों रु की जेवर ठग ने ठगी कर लिया है। बताया जाता है कि मरचोई निवासी पंकज कुमार सिंह, पिता- कृष्णकांत सिंह पिछले कई साल से फाईलेरिया से पीड़ित हैं। कई बड़े- बड़े हॉस्पिटल में इलाज कराकर थक चुके हैं। इसी बीच उन्हें कुछ अज्ञात व्यक्ति मिला और कहा कि इस फाईलेरिया रोग से ठीक कर देंगे। तो उन्होंने अज्ञात तीनों व्यक्ति को अपने घर लाए और चाय,पानी पिलाया। राम से बहला-फुसलाकर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि घर में जितने जेवर हैं, सभी जेवर निकालिए। इसके पैर और चौकी पर बांधा जाएगा। जितना अधिक जेवर होगा, उतना जल्दी फाइलेरिया ठीक होगा। झांसा देकर एक रूम में बंद होकर लाल कपड़ा में जेवर बांधने को कहा। इसके बाद बड़ी सफाई से जेवर की जगह लाल कपड़ा वहां बांध दिया। घरवाले को झांसा देकर बोला कि तीन बार स्नान करो। उधर देखना मेरे तरफ मत देखना। तभी सब जेवर लेकर फरार हो गए। झांसा देकर भागने वाले दो बाइक पर तीन लोग थे। इसकी सूचना थाना में देने की बात कही। जेवर ले भागने वाले को पकड़ने अकबरपुर,रोह,कौवाकोल थाना को सूचना दी गई है। इससे पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें