जेजे कॉलेज में फर्जी परिक्षार्थी धराया,पुलिस हिरासत में
झूमरी तिलैया में जेजे कॉलेज में बीए सेमेस्टर तीन की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को कॉलेज कर्मियों ने पकड़ा। परीक्षा शुरू होने से पहले उसे चेक करते समय पकड़ा गया, जो दूसरे के नाम पर परीक्षा देने...
कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया में बुधवार को बीए समेस्टर तीन की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को कॉलेज कर्मियों ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने के पूर्व एडमिट कार्ड के चेकिंग के दौरान उक्त युवक को पकड़ा गया, जो दूसरे के जगह परीक्षा देने पहुंचा था। उक्त छात्र की पहचान नीरज कुमार, पिता- प्रकाश साव नवलशाही के रूप में किया गया है। बताते हैं कि वह कॉलेज के सेमेस्टर तीन के छात्र दिवाकर कुमार साव की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। इस मामले में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ मिथलेश कुमार उपाध्याय ने कोडरमा पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत किया है। कोडरमा थाना पुलिस उक्त युवक को हिरासत में रखा है। जबकि सेमेस्टर तीन के छात्र दिवाकर कुमार साव को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।