ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाकार्यपालक अभियंता ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा

कार्यपालक अभियंता ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा

पेयजल एवं स्वस्छता विभाग के कार्यालय कक्ष में 20 अक्टूबर को विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले में स्वच्छ भारत मिशन...

कार्यपालक अभियंता ने की शौचालय निर्माण की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 21 Oct 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

पेयजल एवं स्वस्छता विभाग के कार्यालय कक्ष में 20 अक्टूबर को विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण,सामुदायिक शौचालय एवं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा सभी जेई,बीआरसी,डीपीएम जेएसएलपीएस को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चल रही एलओबी,एनओएलबी (नो वन लेफ्ट बिहाइंड) शौचालय निर्माण कार्यों को एक हफ्ते के अंदर पूर्ण कराकर शत्-प्रतिशत् उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का नर्देश दिया। बैठक में सुरेश कुमार डीपीएम जेएसएलपीएस समेत सभी जेई,बीआरसी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें