गड़गी ने पेनाल्टी में जनता जरीडीह को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
नईटांड़ मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल चैंपियनशिप में गड़गी और जनता जरीडीह की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच 80 मिनट तक गोल रहित रहा, लेकिन पेनाल्टी शूट-आउट में गड़गी ने 3-2...

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नईटांड़ मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में गड़गी और जनता जरीडीह की टीमों के बीच रविवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच के 80 मिनट तक दोनों टीमों ने कई प्रयास किए, लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो पाए। निर्णायक मोड़ तब आया जब पेनाल्टी शूट-आउट हुआ, जिसमें गड़गी ने 3-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। मैच देखने के लिए भारी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में मौजूद थे और दर्शकों के उत्साहवर्धन ने खिलाड़ियों के जोश को दोगुना कर दिया। जीत के बाद गड़गी टीम के खिलाड़ी और समर्थक खुशी से झूम उठे, जबकि जनता जरीडीह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
आयोजन समिति ने विजयी टीम को बधाई दी और आगामी सेमीफाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। निर्णायक की भूमिका मुनीम मरांडी, पंकज टुडु और प्रवीण कुमार रवि ने निभाई। खेल का आंखों देखा हाल रामकृपाल सिंह, एम. चंद्रा और जितेंद्र यादव ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सुनाया। समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिन रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप राम, व्यवस्थापक विजय यादव, मनीन्द्र राम, एम. चंद्रा, सोनु कुमार, रणजीत कुमार सिंह, जनार्दन यादव, रामप्रसाद साव, कृष्णदेव यादव, नारायण दास, सरयु साव, मुखिया टीपन पांसी, दीपक कुमार, डॉ. बैजनाथ, रामकृपाल सिंह, निजामुद्दीन अन्सारी, विनय राम, रामचन्द्र दास और टुपलाल पंडित सहित न्यू स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य मैच को सफल बनाने में जुटे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




