अलविदा 2024 बिजली ने पूरे साल रुलाया, अब स्मार्ट मीटर भी झटका देने को तैयार
झुमरी तिलैया में बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। गर्मियों में 14 से 16 घंटे ही बिजली मिलती थी। स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ है, लेकिन बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं हुआ है। विभाग का दावा...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। बिजली ने पूरे साल जिलेवासियों को रूलाया है। खासकर गरमी के दिनों में शहरी क्षेत्र में मुश्किल 14 से 16 घंटे हीं मिलती थी। बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर कई बार जनप्रतिनिायों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को झाड़ पिलायी है, तो कभी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया है, बावजूद स्थिति में सुधार नहीं है। अभी चूंकि ठंड है, खपत कम होने से बिजली की स्थिति ठीकठाक है। मगर पूरे साल बिजली ने लोगों को रूलाने के बाद अब शहर में लग रहे स्मार्ट मीटर ने लोगों को झटका दिया है। बता दें कि बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से शहर में स्मार्ट मीटर लगाने काम शुरू की है और अब तक करीब 500 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है, जबकि शहरी क्षेत्र कुल 48 हजार 818 उपभोक्ता हैं। विभाग की मीटर भले हीं स्मार्ट हो, मगर विभाग का कार्य अभी स्मार्ट नहीं हो पाया है। शहर के अभी भी कई क्षेत्र हैं, जहां आज भी बांस व बल्ली के सहारे बिजली तार को ले जाया गया है, पोल नहीं लग पायी है। हालांकि विभाग का दावा है कि इस बार बिजली की स्थिति वैसी नहीं रहेगी, जैसा पिछली बार थी। इस वर्ष इसमें काफी काम हुए है और लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।