ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाशिक्षा मंत्री ने खाद आपूर्ति विभाग को लिखा पत्र,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने को कहा

शिक्षा मंत्री ने खाद आपूर्ति विभाग को लिखा पत्र,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने को कहा

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 26 मई 2020 को खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव को पत्र लिखकर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने का आग्रह किया...

शिक्षा मंत्री ने खाद आपूर्ति विभाग को लिखा पत्र,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने को कहा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाTue, 26 May 2020 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 26 मई 2020 को खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव को पत्र लिखकर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है। खाद आपूर्ति विभाग को लिखे गए पत्र में शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखा है, जिसमें शिक्षाहित के विपरीत राशन कार्ड जांच और जन वितरण प्रणाली दुकानों पर स्थायी आदेश के तहत किए जा रहे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यों पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने पत्र में खाद्य आपूर्ति मंत्री से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बता दें कि राज्य के शिक्षकों को एक साथ तीन-तीन कार्यों में प्रति नियोजित किया गया है। पहला कार्य जन वितरण प्रणाली की दुकानों में रहकर चावल,दाल का बंटवारा सही से करवाने और घर-घर जाकर गलत कार्डधारियों का सत्यापन करने ताकि सही व्यक्ति को ही इसका लाभ मिल सके। दूसरी जिम्मेवारी डीआईजीआई साथ की गई है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंटेंट को पढ़कर ऑडियो-वीडियो तैयार करने, अभिभावकों से बात कर फीडबैक तैयार कर इसकी सूची सरकार को भेजने और स्कूलों में मध्यान भोजन का चावल,पुस्तक का वितरण शामिल है। एक साथ सशरीर तीन स्थानों पर शिक्षक कैसे उपस्थित हो पाएंगे। इन तीनों कार्यों को एक साथ निष्पादित करने में शिक्षकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इसलिए संघ ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था। उसी पत्र के आलोक में शिक्षा मंत्री ने खाद आपूर्ति विभाग को पत्र लिखकर इस दिशा में यथोचित कार्रवाई करने की जरूरत बताई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े