ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाशिक्षामंत्री ने किया मॉडल स्कूल का उदघाटन, सीएच प्लस टू बना मॉडल स्कूल

शिक्षामंत्री ने किया मॉडल स्कूल का उदघाटन, सीएच प्लस टू बना मॉडल स्कूल

झुमरी तिलैया में शुक्रवार को मॉडल स्कूल का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने...

शिक्षामंत्री ने किया मॉडल स्कूल का उदघाटन, सीएच प्लस टू बना मॉडल स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 14 Jul 2018 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मॉडल स्कूल का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी व जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण साह व नप अध्यक्ष प्रकाश राम ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा जिला को शिक्षा हब बनाने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। इसी कड़ी में राज्य के हर प्रखंड में एक मॉडल स्कूल विकसित किया जा रहा है। शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए निजी स्कूल के तर्ज पर मॉर्डल स्कूल को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मॉर्डल स्कूल में सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति होगी वहीं बेहतर पुस्तकालय, पयेजल की व्यवस्था, बगान जैसे निजी स्कूलों की तरह हर सुविधाएं उपलब्ध होगी।ं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षाविद लोग अपने आसपास के सरकारी स्कूलों में जाकर शिक्षा का दान करें, शिक्षा दान से महाकल्याण होता है। वहीं उन्होंने सभी उपस्थित आगंतुकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हर व्यक्ति इस बारिश के मौषम में एक एक पौधा लगाए और उसमें अपना नेम प्लेट लगाकर उसे सींचे। उन्होंने समृद्ध लोगों से भी अपील किया है कि वे सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री का दान करें। वहीं डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सीएच स्कूल को वर्षों से जिला स्कूल का ख्याति प्राप्त था। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले के हर प्रखंड में एक एक स्कूल को पब्लिक स्कूल जैसा मॉडल स्कूल विकसित करने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले व राज्य सरकार की ओर से जितनी राशि की आवश्यकता होगी दी जायेगी। संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण साह ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन सीएच स्कूल के प्रचार्य कार्तिक प्रसाद तिवारी ने किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक, बच्चों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें