Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाDurga Puja Preparations Underway Amidst Challenges of Waterlogging

पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे कारिगर

जयनगर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है, जहाँ विभिन्न मंदिरों में पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। आकर्षक सजावट और भक्ति गीतों से वातावरण भव्य बना हुआ है। हालाँकि, हिरोडीह में बारिश के बाद जल जमाव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 8 Oct 2024 09:11 PM
share Share

जयनगर निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा पंडाल को कारिगरों द्वारा अंतिम रूप देने में जुटे हैं। देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों व धर्मस्थली का स्वरूप लेकर पंडाल निर्माण किया गया है। आकर्षक लाईट सज्जा से आसपास का क्षेत्र जगमगा रहा है। पूजा पंडाल के चारों ओर दुर्गा भजन, आरती और भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। दुर्गा पूजा मेला को लेकर पुलिस अधिकारी के साथ सभी जगह अलग अलग दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने कहा कि मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा, जिसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

हिरोडीह पूजा पंडाल परिसर में जल जमाव से परेशानी

हिरोडीह दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मेला को लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ‌‌। जबकि आकर्षक पंडाल का निर्माण भी किया गया है। दुर्गा मंडप परिसर में बारिश से जलजमाव से लोगों को ‌परेशानी हो रही है । नवरात्रि पाठ में सुबह, शाम शामिल होने वाले श्रद्धालु चढावे के लिए प्रसाद की खरीदारी करते हैं। लेकिन मंडप परिसर में जल जमाव से ऐसे दुकानदारों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को को हाट बाजार में पानी जमने से विक्रेता व खरीदार करने आए ग्रामीणों को परेशानी उठानी पडी। इस मेले व हाट बाजार में किसी तरह सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं से लोगों को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें