ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाकोडरमा में दहेज हत्या का आरोप, ससुरालवालों पर केस

कोडरमा में दहेज हत्या का आरोप, ससुरालवालों पर केस

कोडरमा थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में कमरु निशा (पति-शेख अहमद रफीक, निवासी इस्लामपुर,जिला बोकारो) ने कहा है कि अपनी लड़की तमन्ना निशा की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से पांच...

कोडरमा में दहेज हत्या का आरोप, ससुरालवालों पर केस
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 05 Jul 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में कमरु निशा (पति-शेख अहमद रफीक, निवासी इस्लामपुर,जिला बोकारो) ने कहा है कि अपनी लड़की तमन्ना निशा की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से पांच फरवरी 2015 को जलवाबाद कोडरमा निवासी मिनहाज आलम (पिता-स्व. समसुद्दीन) से हुई थी। शादी के समय नगदी समेत मोटरसाइकिल और जेवरात दिए गए थे। लगभग छह माह तक मेरी बेटी को ठीक से रखा गया। बाद में पति मिनहाज आलम, ननद शहनाज खातून (पति-आबिद आलम), देवर नौशाद, मुश्ताक आलम, टारजन आलम सभी लोग बेटी से पांच लाख रु.और दहेज की मांग कर मारपीट करने लगे। शादी के एक साल बाद एक बच्चा भी हुआ। 26 जून 2017 को बेटी ने फोन पर बताया कि ससुरालवालों का कहना है कि दो दिन में पैसा नहीं दिया गया, तो जान से मार देंगे। 29 जून को दामाद मिनहाज का फोन आया कि आपकी लडकी जल गई है और इलाज के लिए बोकारो जेनरल हॉस्पीटल में भर्ती किए हैं। इसके बाद वे लोग फरार हो गए। जब हमलोग हॉस्पीटल पहुंचे तो लडकी काफी जली हुई हालात में कराह रही थी उसने कहा कि पति मिनहाज आलम, ननद शहनाज खातून, नंदोसी आबिद आलम, देवर नौशाद, मुश्ताक और टारजन ने आंख पर पट्टी बांधकर बोलेरो से कहीं दूसरे जगह ले जाकर जला दिया और अस्पताल में लाकर भर्ती कर सभी भाग गए। इलाज के दौरान 30 जून को तमन्ना निशा की मौत हो गई। मृतका की मां ने मामला दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें