Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDistrict Transport Department Organizes Fancy Cricket Match for Road Safety Awareness

प्रशासन इलेवन ने मीडिया इलेवन को 73 रनों से हराया

जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को बागीटांड स्टेडियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 25 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासन इलेवन ने मीडिया इलेवन को 73 रनों से हराया

कोडरमा, संवाददाता । जिला परिवहन विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 के तहत जागरूक करने के मकसद से बागीटांड स्टेडियम में जिला प्रशासन इलेवन बनाम मीडिया इलेवन के बीच फैंसी क्रिकट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। जबकि मीडिया इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाया। जिला प्रशासन इलेवन ने मीडिया इलेवन को 73 रनों से हराकर विजेता रहा। इस दौरान ऋतुराज, एसडीओ रिया सिंह, एसी पूनम कुजूरटीम के सभी सदस्यों को मेडल और विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखें। उन्होंने यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुर्णेदु, डीपीओ अनूप कुजूर, डीइओ अविनाश राम, जिला खेल अधिकारी कैलाश राम,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत समेत पदाधिकारी,कर्मी मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें