ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाजिला पोषण सखी समन्वय समिति की बैठक

जिला पोषण सखी समन्वय समिति की बैठक

जिला पोषण सखी समन्वय समिति की बैठक प्रखंड परिसर में 11 अक्तूबर को हुई। अध्यक्षता जिला सह संयोजक रूपा कुमारी और संचालन प्रियंका कुमारी ने किया। सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि...

जिला पोषण सखी समन्वय समिति की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 12 Oct 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला पोषण सखी समन्वय समिति की बैठक प्रखंड परिसर में 11 अक्तूबर को हुई। अध्यक्षता जिला सह संयोजक रूपा कुमारी और संचालन प्रियंका कुमारी ने किया। सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि तीन हजार रू. के मानदेय पर पोषण सखी की बहाली हुए चार साल हो गया है। लेकिन आज तक न इनका मानदेय बढ़ा,न ही ड्रेस कोड मिला और न ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा मिला। इसलिए इनकी मांगो को ध्यान में रखते हुए पोषण सखी के लिए अलग से नियमावली बनाए जाएं। बैठक में मांगो को लेकर स्थानीय विधायक,सांसद को ज्ञापन देने,आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया गया। बैठक में एसएफआई नेता मुकेश कुमार यादव,ममता कुमारी,पूजा कुमारी,नसीदा ख़ातून,गुड़िया देवी,नीलम शर्मा,निशा कुमारी,जयंती देवी,सुनीता देवी, किरण कुमारी,शिवानी,सिमरन देवी,पिंकी,कविता,सारिका देवी,कविता आदि शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें