पोक्सो एक्ट,जेजे एक्ट व नए आपराधिक कानून 2023 संबंधी एक दिनी जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन सभागार में पोक्सो एक्ट,जेजे एक्ट और नए आपराधिक कानून 2023 स
कोडरमा, संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन सभागार में पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और नए आपराधिक कानून 2023 संबंधी एक दिनी जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया I उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर,विशिष्ट अतिथि सीजेएम अमित कुमार वैश,प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार,एसजेएम कंचन टोप्पो,एसडीपीओ जीतवाहन उरावं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम प्रधान जिला जज सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजन हुआ। कार्यशाला में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ, एलएडीसीएस के अधिवक्ता, विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी,पारा लीगल वोलेनटियर सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की I जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर ने पोक्सो एक्ट पर जानकारी देते हुए इस एक्ट में हाल के दिनों में हुए बदलाव पर विशेष प्रकाश डाला I
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।