राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीसी मेघा भारद्वाज सम्मानित
राष्ट्र्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को जिले में लोक सभा और विधानसभा आम चुनाव- 2024 त्रुटिरहित और सफल संचालन को लेकर डीसी मेघा भारद्वाज को मुख्य निर्वाचन

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि द। राष्ट्र्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को जिले में लोक सभा और विधानसभा आम चुनाव- 2024 त्रुटिरहित और सफल संचालन को लेकर डीसी मेघा भारद्वाज को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सम्मानित किया है। डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि यह एक गर्व का क्षण है। मैं सभी मतदाताओं और चुनाव कार्यरत अधिकारियों,कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापन करती हूं। आपकी मेहनत और समर्पण ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बता दें कि डीसी की अगुआई में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराया गया था। साथ की मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जिले में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।