पड़ताल किए बिना किसी लिंक पर क्लिक न करें
प्रखंड स्तर पर डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा को लेकर बुधवार को दो दिनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। नीति आयोग के तहत नैसकॉम फाउंडेशन द्वार

जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड स्तर पर डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा को लेकर बुधवार को दो दिनी जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। नैसकॉम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के जरिए आमजनों को डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी गयी। बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि आज का दौर पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। साइबर ठग नई-नई तरकीबों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसलिए बिना जांच-पड़ताल किए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और सतर्क रहें। साइबर ठगी से बचाव के लिए दी गई जानकारी साइबर ठगी से बचाव के विभिन्न उपाय बताए गए। विशेषज्ञों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध लिंक या फोन कॉल से सतर्क रहें। अज्ञात व्यक्ति से अपनी बैंक या निजी जानकारी साझा न करें और डिजिटल ट्रांजेक्शन के समय दोहरे सत्यापन का उपयोग करें। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश राम, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान, कृषि विभाग के अधिकारी प्रेम कुमार, बीपीओ शिक्षा राधा सिंह,आकांक्षी प्रखंड फैलो अशोक कुमार,महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, अनीता, अनुशा दास, पवन कुमार,विक्कू कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।