सर्वर डाउन होने से फॉर्म भरने में परेशानी
झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी पंचायतों में 3 अगस्त से 10 अगस्त तक विशेष शिविर का...
जयनगर/चंदवारा, हिटी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी पंचायतों में तीन से 10 अगस्त तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें 21 वर्ष से 50 वर्ष के महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किया जाना था। आवेदन के आलोक में सभी अहर्ता रखने वाले महिलाओं को कम्प्यूटर में स्कैनिंग कराना था। लेकिन नियमित बिजली नहीं रहने और सर्वर डाउन रहने से आवेदन करने आयी महिलाओं को निराशा होकर लौटना पड़ा।
जयनगर प्रखंड की सभी पंचायतों में शनिवार को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन सर्वर काम नहीं करने के कारण किसी पंचायत में दो, किसी एक लाभुकों को आवेदन का स्कैनिंग हो सका। ज्यादातर पंचायतों में एक भी स्कैनिंग नहीं हो सकी। महिलाओं ने सुबह से ही आवेदन लेकर पंचायत भवन लाइन में खड़ी होकर आवेदन जमा करने के लिए देर शाम तक जमी रही। लेकिन लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। इस समय धान रोपाई का सीजन चलने के बाद भी महिलाओं ने इसका लाभ लेने के लिए खेतों में धान रोपाई छोड़कर आयी थी।
चंदवारा प्रखंड की सभी 15 पंचायत भवन और प्रज्ञा केंद्र में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म का वितरण किया गया। महिलाओं ने उक्त फॉर्म को भरकर विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों पर जाकर ऑनलाइन जमा करने का प्रयास किया, लेकिन योजना से सबंधित वेबसाइट नहीं खुलने से फॉर्म ऑनलाइन नहीं जमा हो सका। इसके कारण महिलाओं में थोड़ी बहुत नाराजगी देखा गया। हालांकि प्रज्ञा केंद्र के संचालकों ने वेबसाइट खुल जाने के बाद फॉर्म ऑनलाइन करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।