श्री हनुमान संकीत्न मंडल का भजन कार्यक्रम, झूमे श्रद्धालु
श्री हनुमान संकिर्तन मंडल द्वारा मां वैष्णों देवी नगर असनाबाद में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा और गणेश वंदना से हुई। भजन गायक राकेश राजपूत, सुशील सिन्हा और बबलू...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा मां वैष्णों देवी नगर असनाबाद में आलोक कुमार सिन्हा के आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में सर्व प्रथम हनुमान चालीसा और गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में बबलू सिंह के द्वारा गणेश वंदना की गई। पूजा अर्चना विजय पांडेय ने कराई,जबकि यजमान के रूप में अनुमान कृष्ण शामिल थे। भजन गायक राकेश राजपूत ने इतना दिया सरकार ने मुझको....,सुशील सिन्हा ने सृष्टि के मालिक जग के रचैया ...., बबलू पांडेय ने है दुख भजन मारुति नंदन.... जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा भजन गायक राकेश कपसीमे,रामकृपाल कंठ,विशाल सिंह,राजेश वर्मा,गुड्डू मिश्रा,मनोज माथुर आदि कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गौतम पांडेय ने किया। मौके पर विजय सिंह,अरविंद चौधरी,राहुल सिंह,राजेन्द्र वर्मा,विक्की केशरी आशीष अग्रवाल,विनोद यादव,सुमित सिन्हा, नीतीश मिश्रा,कृष मिश्रा, संजय सिन्हा,निरंजन कुमार,प्रसन्न राज रंजन,सुजय सिंह,विमल मोदी,आशुतोष भदानी,नीना सिन्हा, लता सिन्हा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।