विधायक ने डेढ़ करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
जयनगर में विधायक अमित कुमार यादव ने डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को समान सुविधाएं मिलेंगी। योजनाओं में सड़क निर्माण, भवन मरम्मत और...

जयनगर, निज प्रतिनिधि। विधायक अमित कुमार यादव ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से क्षेत्र का कोई भी कोना वंचित नहीं रहेगा और सभी पंचायतों में समान रूप से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शिलान्यास कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन की मरम्मत, गोदाम मरम्मती कार्य, कृषि विज्ञान केंद्र में चारदीवारी का निर्माण, नईटांड़ से प्रखंड डोमचांच अंतर्गत कटाही गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण, सीएसी संपर्क पथ निर्माण सहित कई योजनाओं की नींव रखी गई। विधायक ने संवेदकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क और पुल-पुलिया निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जा रहे हैं तथा किसानों के हित में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख अंजू देवी, बीडीओ गौतम कुमार, केवीके प्रमुख डॉ. ए.के. राय, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विजय राणा, महामंत्री जमुना यादव, राम लखन यादव, संदीप कुमार पांडे, कुमार रत्नेश, राजू साहब, संतोष बरनवाल, केदार मोदी, धनेश्वर यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, मुरली सिंह, अभय सिंह और सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




