ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमावट सावित्री की पूजा 30 मई को होगी

वट सावित्री की पूजा 30 मई को होगी

अखंड सौभाग्यवती वट सावित्री पूजा महिलाएं अपने अपने पति का दीर्घायु के लिए 30 मई सोमवार को वट सावित्री पूजा करेंगी l पंडित जनार्दन पांडेय ने बताया कि...

वट सावित्री की पूजा 30 मई को होगी
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारSat, 28 May 2022 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बारियातू l अखंड सौभाग्यवती वट सावित्री पूजा महिलाएं अपने अपने पति का दीर्घायु के लिए 30 मई सोमवार को वट सावित्री पूजा करेंगी l पंडित जनार्दन पांडेय ने बताया कि सुहागन अपने अपने नजदीकी क्षेत्र के वटवृक्ष के नीचे पूजा परिक्रमा कर पति की लंबी आयु की कामना करती है। मान्यता के अनुसार इसी दिन पतिब्रता सावित्री ने अपने पति सत्यवान का प्राण यमराज से वापस ली थी। तब से सुहागिन इस व्रत का उपवास करती है। 30 मई को सोमवती अमावस्या होने के कारण श्रदा व विश्वास के साथ पीपल व बरगद वृक्ष के जड़ में पूजा अर्चना कर पति के लिए यश वैश्य मे उतरोतर वृद्धि के लिए पूजा उपयुक्त है। जिसके कारण 30 मई को वट सावित्री पूजा की जाएगी l

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें