ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाडीसी ने जिला पर्यावरण योजना के निर्माण को लेकर की बैठक,कई निर्देश

डीसी ने जिला पर्यावरण योजना के निर्माण को लेकर की बैठक,कई निर्देश

समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण योजना और नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल (एनजीटी) नई दिल्ली द्वारा विभिन्न वादों में पारित आदेशों का अनुपाल के लिए बैठक की गयी। जिला...

डीसी ने जिला पर्यावरण योजना के निर्माण को लेकर की बैठक,कई निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 17 Oct 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण योजना और नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल (एनजीटी) नई दिल्ली द्वारा विभिन्न वादों में पारित आदेशों का अनुपाल के लिए बैठक की गयी। जिला पर्यावरण योजना के बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय एनजीटी कोर्ट नई दिल्ली दिए गए आदेशानुसार जिले में जिला पर्यावरण योजना का निर्माण किया जाना है। संबंधित योजना के निर्माण के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मॉडल जिला पर्यावरण योजना अंतर्गत उल्लेखित विभिन्न बिंदुओं से संबंधित क्षेत्रों में विभिन्न विभागों व शहरी क्षेत्रों के अलग-अलग विभागों से डाटा प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई किया जाना है। इस योजना अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया जाना है। इसमें अपशिष्ट पदार्थ अंतर्गत (ठोस अपशिष्ट पदार्थ,प्लास्टिक,सीएंडडी,बायोमेडिकल,इलेक्ट्रॉनिक),ध्वनि प्रदूषण,खनन अपशिष्ट,वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण आदि शामिल है। इन बिंदुओं पर डीसी रमेश घोलप ने चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा कि बायोमेडिकल अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण करने से संबंधित डाटा तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बीडीओ और सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर ठोस और प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण करने से संबंधित प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। मौके पर डीडीसी आर. रॉनिटा,डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे,सिविल सर्जन डॉ.पार्वती कुमारी नाग, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर,जिला योजना पदाधिकारी राम निवास प्रसाद,स्थापना उप समार्हता पारस यादव,सभी बीडीओ,सीओ मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें