कोडरमा-झरही रेलखंड का सीआरएस ने किया निरीक्षण
रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा व धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमलकिशोर सिन्हा सोमवार को कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना (65 किमी)...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि
रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा व धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमलकिशोर सिन्हा सोमवार को कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना (65 किमी) के अंतर्गत नवनिर्मित कोडरमा-झरही रेलखंड (17.3 किमी) का सीआरएस निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। अधिकारियों ने कोडरमा स्टेशन से ट्रॉली के माध्यम से झरही तक रेल लाईन का निरीक्षण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआरएम श्री सिन्हा ने बताया कि 17.3 किलोमीटर लंबा कोडरमा-झरही रेलखंड पर निरीक्षण के बाद विशेष ट्रेन द्वारा 105 किलोमीटर की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया गया।
गौरतलब है कि 65 किमी लंबे कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 24 किमी लंबे तिलैया से खरौंध तक निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। इसके साथ हीं 17.3 किमी लंबे कोडरमा से झरही तक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज सीआरएस निरीक्षण किया गया । शेष बचे झरही से खरौंध तक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है।
दूसरे चरण के स्पीड ट्रायल के बाद इस रूट पर परिचालन शुरू किया जाएगा। मौके वरीय मंडल अभियंता(समन्वय) अमित कुमार, वरीय मंडल सिंग्नल दूर संकेत अभियंता गौतम कुमार, वरीय परिचालन प्रबंधक संजय तिवारी, वरीय मंडल विद्युत अभियंता(कर्षण) भजन लाल, वरीय मंडल अभियंता टू सूरज कुमार समेत रेलवे के कई पदाधिकारी मौजूद थे।