Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCPM s Three-Day State Conference in Ranchi Strengthens Party Organization and Mobilizes Against Anti-Public Policies

सीपीएम की राज्य सम्मेलन में संजय पासवान राज्य सचिवमंडल व असीम सरकार राज्य कमेटी सदस्य चुने गए

नामकुम रांची में पार्टी संगठन को मजबूत करने,जनमुद्दों पर तेज संघर्ष करने के संकल्प के साथ सीपीएम का तीन दिनी राज्य सम्मेलन संपन्न हो गया। 35 सदस्यीय

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 11 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

कोडरमा, संवाददाता। नामकुम रांची में पार्टी संगठन को मजबूत करने, जनमुद्दों पर तेज संघर्ष करने के संकल्प के साथ सीपीएम का तीन दिनी राज्य सम्मेलन संपन्न हो गया। 35 सदस्यीय नई राज्य कमेटी में प्रकाश विप्लव दुबारा राज्य सचिव बने। जबकि कोडरमा निवासी सीटू नेता संजय पासवान राज्य सचिवमंडल सदस्य और जिला सचिव असीम सरकार राज्य कमेटी सदस्य चुने गए। सचिवमंडल में मो इकबाल, सुरजीत सिन्हा, प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, सिवानी पाल, सुखनाथ लोहरा, समीर दास, एहतेशाम अहमद, संतोष कुमार घोष और विश्वजीत देव, सुरेश मुंडा सचिवमंडल में स्थायी आमंत्रित सदस्य बने। राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इसमें कोयला का निजीकरण और कोयला बेचने का अधिकार निजी कंपनियों को देने के खिलाफ और डीवीसी को तीन भागों में बांटकर निजी कंपनियों को देने, लाखों लोगों की जीविका छिनने के केन्द्र सरकार की जनविरोधी फैसले के विरोध में राज्यव्यापी संघर्ष का आह्वान किया गया है। जबकि धार्मिक उन्माद और घुसपैठियों के मुद्दे को लेकर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को टारगेट करने जैसे आरएसएस, भाजपा की मुहिम के खिलाफ संघर्ष करने, कोडरमा, गिरिडीह में माईका उद्योग को जीवित करने, झारखंड में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, हिंसा, दुष्कर्म, अंधविश्वास के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाने, राज्य के भूमिहीन आदिवासी, दलितों को जाति,आवासीय प्रमाण पत्र जारि करने, सीएनटी- एसपीटी एक्ट अंतर्गत आने वाले उद्यमियों को बैंक लोन की गारंटी करने, लैंड बैंक को समाप्त करने, गैर मजरूआ जमीन की रसीद निर्गत करने और शीघ्र विस्थापन आयोग गठन करने का प्रस्ताव लिया गया। सम्मेलन में कोडरमा जिला से असीम सरकार, रमेश प्रजापति, भीखारी तुरी, ग्यासुद्दीन अंसारी, मुकेश यादव, भुना भूइयां, राजेन्द्र कुमार, शुभ्रो ज्योति ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें