ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमासीपीएम ने किया ऑटो किराया कम करने की मांग

सीपीएम ने किया ऑटो किराया कम करने की मांग

कोडरमा। सीपीएम ने ऑटो किराया कम करने की मांग किया है। इस संबंध में सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने एसडीओ मनीष कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद दो...

सीपीएम ने किया ऑटो किराया कम करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाTue, 27 Oct 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सीपीएम ने ऑटो किराया कम करने की मांग किया है। इस संबंध में सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने एसडीओ मनीष कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद दो माह पूर्व सरकार के आदेश के बाद ऑटो का परिचालन शुरू हुआ। लेकिन बिना जिला प्रशासन के कोई लिखित आदेश के सभी जगह का किराया बढ़ा दिया गया। पूर्व में कोडरमा से झुमरीतिलैया,डोमचांच और जयनगर का किराया 15 रू.था,जो अब दोगुना 30 रू.प्रति व्यक्ति वसूला जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश,जिसमें ऑटो चालक द्वारा हर पैसेंजर का आधार कार्ड,मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिखना,चढ़ने-उतरने के समय सीट को बार-बार सेनिटाईज करना,चार से ज्यादा सवारी को नहीं बैठाना आदि निर्देश शामिल है,लेकिन इसमें कोई भी दिशा निर्देश का पालन नहीं हो रहा है और यात्रियों से नाजायज तरीके से अधिक किराया वसूला जा रहा है। कोरोना के समय जब लोगों की आर्थिक हालत ख़राब है। ऐसे मे अधिक भाड़ा देकर कम दूरी की यात्रा करना असहनीय है। इसलिए जनहित में किराया कम किया जाना चाहिए। एसडीओ ने ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें