Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाCongress Leader Saeed Naseem Opposes Entry Fee on Goods Vehicles in Koderma District

मालवाहक वाहनों से शुल्‍क वसूली पर कांग्रेस नेता ने जताया ऐतराज

कांग्रेस नेता सईद नसीम ने कोडरमा जिले में नगरपरिषद झुमरी तिलैया में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर शुल्क वसूलने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों और वाहन मालिकों को इस शुल्क से बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 9 Aug 2024 08:28 PM
share Share

झुमरी तिलैया। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने डीसी कोडरमा को पत्र लिख कर जिले अंतर्गत नगरपरिषद झुमरी तिलैया में मालवाहक वाहनों के प्रवेश करने पर शुल्‍क वसूलने पर सख्‍त ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत व्‍यापारियों और स्‍थानीय लोगों की कई वाहन है। कोडरमा से पंजीकृत वाहनों को भी कोई छूट या इस शुल्क से बाहर नही रखा गया है । यहां तक कि एक तरफ राज्य सरकार बालू फ्री में देने की घोषणा कर दी हैं। वहीं राज्य सरकार की घोषणा को धता बता ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी प्रति ट्रैक्टर 100 रुपये का शुल्क लगया गया है। उन्होंने कहा कि 3 से 5 किलोमीटर के अंतर्गत शहर की परिधि समाप्त होती है। ऐसे में प्रवेश शुल्क अवैध उगाही का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और स्थानीय वाहन मालिकों को नगरपरिषद प्रवेश शुल्क से बाहर किया जाना चाहिए। लेकिन विडंबना है की बाहर से आये मालवाहक वाहनों के साथ कोडरमा में पंजीकृत वाहनों से भी यह शुल्क वसूला जाना बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है। सईद नसीम ने पत्र में मांग करते हुए कहा है कि वाहन मालिकों स्थानीय व्यपारियों से आपसी सामंजस्य के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करते हुए इन्हें प्रवेश शुल्क से बाहर रख राहत दिया जाय, जिससे आम जनता स्थानीय वाहन मालिकों व व्यापारियों के हित प्रभावित नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें