झुमरी तिलैया। झुमरी तिलैया थानान्तर्गत बाजार समिति के पास 31 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने अभिषेक कुमार सिंह( पिता मनोज सिंह) की मुर्गा दुकान से बांस बली का शटर तोडकर लगभग एक हजार रूपया का मुर्गा चुरा लिया। वहीं बाजार समिति के अंदर स्थित सब्जी गोदाम के गल्ला में रखे 500 रूपया के रेजगारी भी चुरा लिया।
अगली स्टोरी