ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमानगर परिषद झुमरी तिलैया को पीएम आवास योजना के लिए किया गया सम्मानित

नगर परिषद झुमरी तिलैया को पीएम आवास योजना के लिए किया गया सम्मानित

नगर परिषद् झुमरी तिलैया को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बेहतर कार्य करने को लेकर एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया।...

नगर परिषद झुमरी तिलैया को पीएम आवास योजना के लिए किया गया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 02 Jan 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

नगर परिषद् झुमरी तिलैया को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बेहतर कार्य करने को लेकर एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया। झारखंड राज्य से एक मात्र चयनित नगर निकाय झुमरी तिलैया नगर परिषद् को बेस्ट परफॉर्मिंग म्युसिंपल कांउसिल के लिए चयन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उनके करकमलों से बटन दबाकर सभी चयनित नगर निकाय और राज्यों की पुरस्कारों का घोषण किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री और राज्यों के मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा विभिन्न राज्यों के नगर निकाय के पदाधिकारियों को ऑनलाईन सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसी रमेश घोलप और नगर प्रशासक झुमरी तिलैया कौशलेश कुमार ने पीएम का अभिवादन करते हुए पुरस्कार को स्वीकार किया। डीसी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी पदाधिकारी और कर्मियों का उनके कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री और मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जाना अपने आप में एक बहुत बड़ा सम्मान और प्रोत्साहन है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद् के नगर प्रशासक कौशलेश कुमार,सीटी मैनेजर सतीश कुमार, निर्मल कुमार दास (सीएलटीसी) और वहां के कर्मियों को उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार झुमरी तिलैया नगर परिषद् के उन सभी आमजनों की है,जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को ससमय पूर्ण करने में अपनी सहभागिता निभायी। डीसी ने नप कर्मियों को भविष्य में शेष बचे हुए आवास निर्माण को गुणवत्तापूर्ण बनाने निर्देशित किया। मुख्यमंत्री और विभागीय मार्गदर्शन के अनुसार लाभार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसको लेकर कर्मठता से कार्य करने के लिए पदाधिकारियों,कर्मियों को निर्देश दिया। नगर प्रशासक कौशलेश कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर डीसी के मार्गदर्शन पर सभी प्रकार की योजनाओं को पारदार्शिता से धरातल पर उतारने के लिए पूरी नप टीम आगे भी प्रयासरत रहेगी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय नप कर्मियों को दिया। बता दें कि नगर परिषद् में स्वीकृत कुल शुद्ध लक्ष्य 3 हजार 784 आवास में से आवास के आलोक में कुल 2 हजार 25 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। जबकि अन्य शेष आवास पूर्ण होने की अंतिम चरण में हैं। पूरे देश में आठ नगर परिषद् में झारखंड राज्य से एक मात्र कोडरमा नगर परिषद् को यह स्थान मिला है। मौके पर एसडीओ मनीष कुमार समेत नगर परिषद के अन्य कर्मी भी मौजूद थें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें