शांति व सदभावपूर्ण वातावरण में क्रिसमस पर्व संपन्न
कोडरमा में ईसाई समुदाय ने शांति और सद्भावना के माहौल में क्रिसमस पर्व मनाया। जीवन ज्योति चर्च को सजाया गया और फादर पातरिक मिंज द्वारा मीसा पूजा की गई। उन्होंने प्रभु यीशु के संदेशों पर जोर देते हुए...

कोडरमा, संवाददाता । जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शांति और सदभावपूर्ण माहौल में ईसाई समुदाय का क्रिसमस पर्व संपन्न हो गया। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर लक्खीबागी स्थित जीवन ज्योति चर्च को आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया था। मंगलवार देर रात फादर पातरिक मिंज और पौलुस के नेतृत्व में मीसा पूजा हुई। इसके बाद प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाते हुए फादर ने कहा कि पूरी दुनिया को शांति, भाईचारा, विश्वास और प्यार का संदेश देने प्रभु यीशु मुक्तिदाता के रूप में धरती पर जन्म लिए। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु अपने साथ चार वचनों को लेकर धरती पर अवतरित हुए। जब तक हम उनके चार वचनों को सही तरीके से पालन नहीं करते, तब तक उनके आगमन को पूर्ण नहीं माना जाएगा। फादर ने कहा कि दुनिया के सभी समाज में भाईचारा, आपसी प्यार, एकता और मेल-मिलाप रहने से ही समाज विकसित करेगा। ऐसा करने से ही हम प्रभु यीशु के सच्चे संतान बन सकते हैं। प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाने के बाद फादर पातरिक के नेतृत्व में ख्रीस्तीयों ने बारी- बारी से प्रभु के नवजात रूप का चुम्मन लेते हुए परम प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही एक- दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी। मौके पर अरुण जोसेफ,पवन माइकल कुजूर,रजत लकड़ा,सुनील दास,बेंजामिन एक्का,वाल्टर तिग्गा,कमल हेम्ब्रम, सरिता तिर्की,उषा कांति लकड़ा, अल्मा लकड़ा, सिस्टर ज्योति, सिस्टर लुइस मेरी, सिस्टर मर्सी, सिस्टर सुषमा कमल हेम्ब्रम,पंकज हेम्ब्रम,आशा मेरी, राजीव,रजनी,संजीव कुमार,रागिनी तिर्की,पंकज मिंज, प्रियंका मार्गरेट,राजीव कुमार, प्रियंका मोनिका,अरुण जोसेफ,सरिता तिर्की,आयुष,सौम्या अलीशा, दीपक जेम्स,किरण कुमारी,अभिनव,परी,रजनी कुमारी,स्टीफन सिंह, हर्ष विवेक,हर्षिता के अलावा होली फैमिली हॉस्पिटल की सिस्टर, संत क्लेयर्स स्कूल, संत जोसेफ स्कूल की सिस्टर,शिक्षिकाएं समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए ख्रिस्ती समाज के लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।