Christmas Celebrations at Grizzly College with Villagers and Students ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षोल्लास क्रिसमस मना दिया एकता व बंधुता का संदेश, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsChristmas Celebrations at Grizzly College with Villagers and Students

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षोल्लास क्रिसमस मना दिया एकता व बंधुता का संदेश

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में क्रिसमस का उत्सव मनाया गया। इंदरवाटांड़ की बालिकाओं ने झारखंड लोक नृत्य प्रस्तुत किया। उप निदेशिका डॉ संजीता और प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने केक काटकर खुशियां साझा की। सांता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 26 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षोल्लास क्रिसमस मना दिया एकता व बंधुता का संदेश

कोडरमा, संवाददाता । ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को आइक्यूएसी और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में कॉलेज द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के ग्रामीणों और बच्चों के हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया। शुरूआत इंदरवाटांड़ की बालिकाओं ने झारखंड लोक नृत्य प्रस्तुत कर किया। कॉलेज की उप निदेशिका डॉ संजीता, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत,सहायक प्राध्यापक सहित इंदरवाटांड़ की बच्चों के साथ केक काट कर खुशियां साझा की। इस दौरान एकता और बंधुता का संदेश दिया गया। सांता क्लॉज़ ने बच्चों को टॉफी, मिठाई, चाकलेट आदि का वितरण किया। बीएड प्रशिक्षु इंद्रदेव कुमार यादव, रवि प्रसाद ने समूह नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। प्रशिक्षु रोहित कुमार रौशन,विकास कुमार यादव ने गीत प्रस्तुत किया। माहेश्वरी महिला समूह की कविता महेश्वरी और कोमल ने ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया। प्रशिक्षुओं ने अदभूत चरनी बनाकर जीसस क्राइस्ट के जीवन संघर्षों को दर्शाया। उप निदेशिका डॉ संजीता कहा कि क्रिसमस समाज में खुशियां साझा करने,सामाजिक एकरूपता का प्रतीक है। हमें सदैव समाज में खुशियां साझा करते रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने जीसस क्राइस्ट के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रशिक्षु आलोक कुमार, बिपिन सचदेव, कुणाल कुमार, ओशो अंशुमन, स्मिता रंजन, द्रौपदी, लक्ष्मी, डौली, सृष्टि, कल्पना भारती, तमन्ना प्रवीण, कोमल, सिखा,सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, डॉ मनीष कुमार पासवान,मनीष कुमार सिंह,डॉ पूजा,मनीष कुमार सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव,चुन्नु कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन प्रशिक्षु दीप्ति,सिमरन कौर और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।