ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाबचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन मनाया हेलोवीन डे

बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन मनाया हेलोवीन डे

बचपन प्ले स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने 31 अक्तूबर को घर में रहकर ही ऑनलाइन हेलोवीन डे मनाया। भले ही इस साल बच्चे अपने सबसे पसंदीदा दिन में कोरोना महामारी के कारण एक साथ मिलकर मस्ती नहीं...

बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन मनाया हेलोवीन डे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 01 Nov 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बचपन प्ले स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने 31 अक्तूबर को घर में रहकर ही ऑनलाइन हेलोवीन डे मनाया। भले ही इस साल बच्चे अपने सबसे पसंदीदा दिन में कोरोना महामारी के कारण एक साथ मिलकर मस्ती नहीं कर पाए,लेकिन उन्होंने अपने घर में ही रहकर से खास बनाया। बच्चों को शिक्षकों और उनके माता-पिता ने सहयोग किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हेलोवीन डे हर साल अक्तूबर माह के अंतिम दिन में मनाया जाता है। इसके जरिए हमें यह संदेश मिलता है कि उन्हें किसी भी चीज से डरना नहीं चाहिए। शिक्षिकाओं ने बच्चों को किस तरह तैयार होना है और क्या पोशाक नहीं पहननी है कि जानकारी दी। इसके बाद बच्चों ने भूत,चुडैल,जादूगर बनकर और तरह-तरह के उरावने मुखौटे पहनकर घर में ही मस्ती की और इस दिन को यादगार बनाया। इसमें नर्सरी से लेकर क्लास पांचवीं के बच्चों में नमन, आर्ची, अनाया, प्रसन, सम्राट, अवंतिका, आयशा, नेहांत, त्रिशिका, अनंदिता, अदविक, यश, प्रतिभा, निरिहा, नील, श्रेयांश, सांची,अराध्या, आरव, समीर, जिया, सात्विक,भूमिका, ह्रदय, हरमन, ऋद्धिमा, अभय, आयुषी, अवनी, अनिका, आन्या, त्वेशा आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। स्कूल प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा कि बच्चों को दूनियाभर के सभी देशों के तीज-त्योहारों की जानकारियां देने और सभ्यता,संस्कृति से अवगत कराने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें