चंद्रवंशी विकास मंच की बैठक में चंद्रवंशी योग साधना अनुसंधान केंद्र खोलने का निर्णय
कोडरमा में चंद्रवंशी विकास मंच की बैठक हुई, जिसमें चंद्रवंशी योग साधना अनुसंधान केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। सचिव महेश भारती ने समाज की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करने...

कोडरमा, संवाददाता । चंद्रवंशी विकास मंच कोडरमा के पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक रविवार को ओम साईं फैमिली कैंटीन एंड रेस्टोरेंट में हुई। बैठक में जिले में चंद्रवंशी योग साधना अनुसंधान केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। सचिव महेश भारती ने समाज की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करने के साथ राजनीतिक, शैक्षणिक स्तर को उंचा उठाने पर जोर दिया। मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन ने नगर पंचायत चुनाव में अपनी ताकत के साथ एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया। नवीन ने कहा कि समाज के अंदर शैक्षणिक स्तर को मजबूत किए बिना राजनीतिक,सामाजिक उत्थान नहीं हो सकता। अध्यक्षता मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन और संचालन सचिव महेश भारती ने किया। बैठक में मुख्य संरक्षक सदस्य रामेश्वर राम रवानी,जय प्रकाश राम,बिरेंद्र राम,उमेश राम, प्रवीण चंद्रा,सीता राम भगत,ओम प्रकाश राम,महेंद्र राम,उपाध्यक्ष रवि राम,संतोष चंद्रवंशी,राजेंद्र वर्मा,दीपक सिंह, सुरेंद्र भारती,अरुण राम, उपेंद्र वर्मा, विजय राम, दिवाकर राम, अनिल राम, मनोज राम,रंजीत राम, राजकुमार राम, रवि रवानी, मुकेश राम, विजय कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका राम, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।