कोडरमा संवाददाता
नए साल पर एक जनवरी को बर्णवाल सेवा सदन,कोडरमा में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता,पेंशनर समाज अध्यक्ष नारायण मोदी,समाज अध्यक्ष सच्चिदानन्द प्रसाद,अशोक लाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने नए साल की शुभकामना देते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की और कहा कि इससे समाज की एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज के पथ प्रदर्शक हमेशा समाजहित में कार्य करते हैं और इनसे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। पेंशनर समाज अध्यक्ष नारायण मोदी,समाज अध्यक्ष सच्चिदानन्द प्रसाद और अशोक लाल ने समाज की एकता पर बल देते हुए सकारात्मक कार्य करने की अपील की। आयोजन समिति अध्यक्ष सतीश कुमार दीपू, सचिव अजीत बर्णवाल और शंभूलाल ने आयोजन में सहयोग देने के लिए समाज के लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में सतीश कुमार दीपू,संजीव समीर,निरंजन प्रसाद,अजीत बर्णवाल,आरके बसन्त,महादेव प्रसाद, गोपाल प्रसाद,शम्भू कुमार,सुबोध बर्णवाल,राजकुमार बर्णवाल,महेंद्र बर्णवाल,अक्षय राज,नरेश लाल,सीमा देवी,सविता देवी,सुजाता देवी,अंजू देवी, सविता बर्णवाल,बबिता बर्णवाल समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान झुमरीतिलैया महिला मंडल ने भजन संगीत की प्रस्तुति भी दी। इसमें सुनीता सिंह, रीना सेठ,सुदेश छाबड़ा,मीना कुमारी,फुलकुमारी भारती,पूनम सेठ,निशा सिंह,रीना सिंह,रजनी,उषा छाबड़ा और मन्नू साव की टीम ने भजन गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। बालिकाओं और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड,चम्मच दौड़ का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कई लोग सम्मानित :
कार्यक्रम के दौरान जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता को समाज की महिलाओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जबकि नारायण मोदी,सच्चिदानंद प्रसाद, भुनेश्वर लाल,सुरेश लाल,शांति देवी और सत्यदेव लाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता पाए प्रफुल्ल राज और आयुष दीप को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।