Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCattle Fatality in Jayanagar Urgent Call for Traffic Safety Measures
जयनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में मवेशी की मौत
जयनगर में एक मवेशी देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मवेशियों का झुंड सड़क किनारे खड़ा था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क पर घूम रहे मवेशियों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 13 Sep 2025 04:22 AM

जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना गेट के समीप गुरुवार की देर रात एक मवेशी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मृत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे मवेशियों का झुंड खड़ा था, तभी तेज़ रफ्तार वाहन आया और एक मवेशी की जान चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जयनगर की सड़कों पर अक्सर मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क पर घूम रहे मवेशियों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




