ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमामतदान केंद्र के पास हुई मारपीट मामले में केस दर्ज

मतदान केंद्र के पास हुई मारपीट मामले में केस दर्ज

थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 162 में चुनाव के दिन हुए मारपीट की घटना मे एक व्यक्ति के घायल होने के बाद मरकच्चो मध्य निवासी...

मतदान केंद्र के पास हुई मारपीट मामले में केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाFri, 20 May 2022 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मरकच्चो निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 162 में चुनाव के दिन हुए मारपीट की घटना मे एक व्यक्ति के घायल होने के बाद मरकच्चो मध्य निवासी मुरारी भुइयां ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जिसमे उन्होंने रामचंद्र यादव,मुन्ना यादव, श्यामसुंदर यादव व अमर दास को आरोपी बनाया है। दिए आवेदन मे बताया है पंचायत चुनाव के मतदान के दिन पंसस प्रत्यासी नितिनचंद्र गुप्ता के गुप्ता के साथ वो और भूषण मोदी और मुकेश सिंह मतदान कार्यो से संबंधित कार्य के लिए उक्त बूथ पर मौजूद थे। इसी दौरान उक्त लोगों के अलावे पांच सात लोग वहां पंहुचे इसी दौरान अमर दास ने गाली ग्लौज करते हुए नितिनचंद्र गुप्ता पर साईकिल मे हवा देने वाले हैंडपंप से हमला कर दिया, तभी भूषण मोदी नितिनचंद्र गुप्ता को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच रामचंद्र यादव ने कमर से कोई ठोस चीज निकाल लिया और अमर दास, मुन्ना यादव व श्यामसुंदर यादव के साथ मिल भूषण मोदी के सर पर प्रहार कर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इसी बीच पुलिस पुलिस आ गयी और पुलिस को देख उनमें से कुछ लोग भाग गए। आवेदन मे बताया गया है कि जब वें लोग एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार के लिए गए थे, तो रामचंद्र यादव व उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और मतदान बूथ पर आने से मना किया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ करते हुए एक आरोपी रामचंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरे पक्ष रामचंद्र यादव ने नितिनचंद्र गुप्ता, भूषण मोदी व विनीता कुमारी पर गाली ग्लौज जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए मामला देज़ कराया है और उक्त लोगों पर मारपीट के दौरान सोने का चैन व रूपये छीनने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है की वोकस वोट डालने के विरोध करने पर उक्त लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें