Blood Donation Camp Organized on Vijaya Dashami in Jayanagar विजयदशमी पर डीवीसी केटीपीएस में रक्तदान शिविर का आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBlood Donation Camp Organized on Vijaya Dashami in Jayanagar

विजयदशमी पर डीवीसी केटीपीएस में रक्तदान शिविर का आयोजन

जयनगर में विजयदशमी के अवसर पर डीवीसी केटीपीएस और रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज कुमार ठाकुर ने किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 3 Oct 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
विजयदशमी पर डीवीसी केटीपीएस में रक्तदान शिविर का आयोजन

जयनगर, निज प्रतिनिधि। विजयदशमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को डीवीसी केटीपीएस के तत्वावधान में रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सदर अस्पताल कोडरमा के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीजीएम एवं एचओपी मनोज कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा कार्य है, जिससे असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी को नियमित रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीजीएम-हेल्थ सर्विसेज डॉ. ए. एम. मिश्रा, डीजीएम-एचआर सुखमोय नायक, डॉ. परवीन कुमार, कौशिक रॉय सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन कुमार, रुपेश कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रीति, शिल्पी हालदार, त्रिभुवन कुमार एवं हरिपदा महतो का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।