मरकच्चो निज प्रतिनिधि
नई उम्मीदों और नए सपनों को मन में संजोकर प्रखंड वासियों ने नववर्ष का स्वागत उत्साह पूर्वक किया। इस दौरान प्रखण्ड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मरकचो के बेरहवा जंगल स्थित करमाधाम,कानीकेंद जंगल स्थित माँ चन्चालनी धाम,मरकचो प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में दिनभर सैलानियों की भीड़ लगा्री रही। इसके पूर्व 31 दिसंबर 2020 की मध्य रात्रि में जैसे ही 12 बजी,वैसे ही प्रखण्ड के युवकों ने आतिशबाजी कर अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत किया और उसी समय से अपने-अपने प्रियजनों को नववर्ष-2021 की बधाई देने लगे। नववर्ष के पहले दिन अहले सुबह पिकनिक पार्टियों का पिकनिक स्थलों पर पहुंचना शुरू हो गया। युवक-युवतियां रमणीक स्थल करमाधाम,मां चन्चालनी धाम,उत्तरवाहिनी,बराकर नदी की तलहट्टी,पंचखेरो जलाशय,काली पहाड़ी आदि स्थलों में पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया। प्रखण्ड का मशहूर मनोरम स्थल करमाधाम,मां चंचालिनी धाम,पंचखेरो जलाशय में सबसे अधिक भीड़ देखी गई। दूसरे जिले के लोग भी पंचखेरो जलाशय में पिकनिक करने पहुंचे थे। दूसरी ओर अंग्रेजी नववर्ष पर प्रखण्ड के धार्मिक स्थलों,मन्दिरों में पूजा-पाठ कर नववर्ष की शुरूआत करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।