BDO Inspects Housing Schemes Progress in Markachcho Panchayat प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति पर विशेष जोर, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBDO Inspects Housing Schemes Progress in Markachcho Panchayat

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति पर विशेष जोर

सोमवार को, बीडीओ ने ग्राम पंचायत मरकच्चो मध्य में विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों के आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 2 Sep 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति पर विशेष जोर

कोडरमा, वरीय संवाददाता। बीडीओ, मरकच्चो ने सोमवार को ग्राम पंचायत मरकच्चो मध्य के विभिन्न ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को आवंटित आवासों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ लाभुकों के आवास निर्माण कार्य 60 दिनों से अधिक समय से लंबित है। इस पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने संबंधित लाभुकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारियों को नियमित रूप से प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करनी होगी।

इस मौके पर प्रखण्ड समन्वयक (आवास) एवं पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।