बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर ने बच्चों के बीच किया सामग्री का वितरण
कोडरमा के आदर्श मध्य विद्यालय में बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच मैनेजर रुचि रश्मि ने 40 मेधावी छात्रों को वाटर बोतल, लंच और पेंसिल बॉक्स वितरित किए। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया और अन्य छात्रों के लिए...

कोडरमा, संवाददाता। आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा के सौजन्य से ब्रांच मैनेजर रुचि रश्मि ने अध्ययनरत चयनित 40 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच वाटर बोतल, लंच और पेंसिल बॉक्स वितरण किया। ब्रांच मैनेजर रुचि रश्मि ने बच्चों को पूरे मन से पढ़ाई करने के लिए कई प्रेरक प्रसंगों के जरिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जल्द ही अन्य बच्चों के लिए उपयोगी सामग्रियों के वितरण करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान हेडमास्टर अश्विनी तिवारी ने मैनेजर रुचि रश्मि की छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की इस सोच की प्रशंसा करते हुए बताया कि वे सरकारी विद्यालय प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय की छात्रा रही हैं।
अपनी कठिन परिश्रम से आज बैंक मैनेजर के प्रतिष्ठापूर्ण पद पर आसीन हैं, जो इस जिले की छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया की कोडरमा शाखा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संजीत भारती ने की। मौके पर शिक्षिका रजनी कुमारी,मंटू कुमार,इरशाद आलम,बैजयंती कुमारी,प्रमोद कुमार,बैंक कर्मी राजेश कुमार,अभिभावक मनीष कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।