ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाएपवा ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर नप कार्यालय में दिया धरना

एपवा ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर नप कार्यालय में दिया धरना

अखिल भातीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) झुमरीतिलैया ने 20 जुलाई को बिजली-पानी समस्या को लेकर शहर में जुलूस निकाली और नारे लगाए। नप कार्यालय पहुंचकर धरना...

एपवा ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर नप कार्यालय में दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 21 Jul 2018 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भातीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) झुमरीतिलैया ने 20 जुलाई को बिजली-पानी समस्या को लेकर शहर में जुलूस निकाली और नारे लगाए। नप कार्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया। धरना के जरिए शहर में पर्याप्त पेयजल की दोनों समय व्यवस्था करने, जिन पाइप लाइनों में गंदा पानी की आपूर्ति की जा रही है,उसे दुरूस्त करने,वार्ड नं.16 के आशा पांडेय,वार्ड नं.7 के इदगाह मुहल्ला,वार्ड 24 के मास्टर मुहल्ला में पाइप लाइन बिछाने,कई वार्डों में मोटर लगा रखा है,उसे तत्काल खोलने की मांग की गयी। इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा को ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना और जुलूस में एपवा की मनीषा सिंह,सविता सिंह,रानी शर्मा,शारदा देवी,अमरजीत कौर,अन्नपूर्णा देवी,लक्ष्मी देवी,सुनीता देवी,कांति देवी,अनिता देवी आदि महिलाएं शामिल हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें