Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAhooi Ashtami Festival Celebrated in Jhummri Tilaiya for Children s Well-being

माताओं ने संतान की सलामती के लिए रखा अहोई व्रत

झुमरी तिलैया में माताओं ने सोमवार को अहोई अष्टमी का त्योहार श्रद्धापूर्वक मनाया। माताओं ने निर्जल व्रत रखकर अपने पुत्रों की लंबी आयु की कामना की। पंडित रामप्रवेश पांडेय के अनुसार, महिलाओं ने मिट्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 13 Oct 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
माताओं ने संतान की सलामती के लिए रखा अहोई व्रत

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। संतान की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए अहोई अष्टमी का त्योहार झुमरी तिलैया में सोमवार को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। माताओं ने अहोई मां का निर्जल व्रत रखकर पुत्रों की सलामती के लिए मंगलकामना की और मंदिरों में विशेष आरती की गई। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाने वाले अहोई का त्योहार सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पंडित रामप्रवेश पांडेय ने बताया कि अहोई अष्टमी के मौके पर माताओं ने मिट्टी के बर्तनों को धन-धान्य से भरकर घरों में स्थापित किया। महिलाओं ने मिट्टी की हंडिया को रोली चावल से तिलक किया।

इसके बाद मीठे पुओं और फलों से अहाई माता का पूजन किया। महिलाओं ने सामूहिक रूप से घरों में बैठकर अहोई माता की कथा सुनी और अपने बड़ों का अशीर्वाद लिया। रात को तारे निकलने के बाद जल चढ़ाकर व्रत का पारण किया। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ पर महिला अपने पति और अहोई पर अपने बच्चों के लिए व्रत रख दीर्घायु की कामना करती है। इस दिन माता मिट्टी के एक बर्तन में खील और दूसरे में पानी भरती है। इस दिन मिट्टी के बर्तनों का ही प्रयोग होता है।