छात्र नेता ने डिग्री कॉलेज बरही का दौरा कर किया मुआयना
चंदवारा के महुंगाई स्थित डिग्री कॉलेज बरही में एबीवीपी के पूर्व विभाग सह संयोजक बीरेंद्र कराटे ने कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश आनंद को सम्मानित किया और कॉलेज के सेशन और...

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी पंचायत के महुंगाई स्थित डिग्री कॉलेज बरही का सोमवार को एबीवीपी के पूर्व विभाग सह संयोजक युवा छात्र नेता बीरेंद्र कराटे ने दौरा कर स्थिति का मुआयना किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश आनंद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अभी सेशन चल रहा है और नामांकन भी चालू है। नए वर्ष से पढ़ाई भी व्यवस्थित ढंग से शुरू होंगी। मौके पर एबीवीपी के विभाग संयोजक विजय झा, कोडरमा नगर सह मंत्री अनिकेत कुमार, कोडरमा नगर पूर्णकलिक नितेश कुमार,प्रभात कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।