Aadhaar Monitoring Committee Meeting in Kodarma 100 Enrollment Target for All Age Groups डीएसडब्लूओ ने की आधार निगरानी समिति की बैठक, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAadhaar Monitoring Committee Meeting in Kodarma 100 Enrollment Target for All Age Groups

डीएसडब्लूओ ने की आधार निगरानी समिति की बैठक

डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर गुरूवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की की अध्यक्षता में आधार निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 26 Dec 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on
डीएसडब्लूओ ने की आधार निगरानी समिति की बैठक

कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा समाहरणालय परिसर में गुरुवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की की अध्यक्षता में आधार निगरानी समिति की बैठक। बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी रवि प्रकाश ने बताया कि जिले में सभी आयु वर्ग के लोगों का आधार शत-प्रतिशत बनाया जाना है। जिले में करीब 77 हजार शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए सभी महिला पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण के बाद आधार किट में ऑनबोर्डिंग करने का निर्देश दिया गया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए नया आधार पंजीकरण के बाद यूआईडी स्टेट पोर्टल के माध्यम से कुल छूटे हुए 10 नए व्यक्तियों का नया आधार पंजीकरण का भौतिक सत्यापन कर प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा गया। शून्य से पांच वर्ष वर्ग के बच्चों का आधार बनाने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी आधार किट को एक्टिव करने का निर्देश दिया गया। जिले के छूटे हुए आदिम जनजातियों, जिनका आधार कार्ड नहीं बन सका है, उनका आधार बनाने को लेकर एक सप्ताह में सभी प्रखंडों के बिरहोर टोला में विशेष शिविर का आयोजन करने, पोस्ट ऑफिस, बैंक, पंचायत स्तर पर संचालित आधार केंद्र को जो बंद हो चुके हैं, पुनः चालू करवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक निवास कुमार, प्रभारी निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर, डाक निरीक्षक, यूआईडी प्रतिनिधि रांची, डीपीओ यूआईडी कोडरमा, इडीएम, सीएससी मैनेजर,सभी महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।