ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाकोरोना संक्रमण से ठीक हुए 9 मरीज अपने-अपने घर लौटे

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 9 मरीज अपने-अपने घर लौटे

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 9 मरीज अपने-अपने घर लौटे,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुष्प वर्षा व ताली बजाकर किया...

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 9 मरीज अपने-अपने घर लौटे
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 12 Jul 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 हॉस्पिटल होली फैमिली से 12 जुलाई कोरोना संक्रमित 9 मरीजों के स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। इन सभी मरीजों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी देते हुए उनकी घरों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने द्वारा पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर अभिनंदन किया। मरीजों ने कोविड हॉस्पिटल में दी गयी सुविधाओं की सराहना करते हुए स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों,नर्सों के कार्यों के प्रति आभार जताया। स्वस्थ हुए मरीजों में 1 सतगावां,4 डोमचांच और 4 लोग कोडरमा प्रखंड के शामिल हैं। मरीजों को छुट्टी देने के क्रम में एसीएमओ डॉ.अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से लोग स्वयं अपने आप को बचा सकते हैं। इस वायरस से बचने का केवल एकमात्र तरीका है कि आप अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। उन्होंने सभी मरीजों को 14 दिन दिनों तक होम कोरंटाइन रहने का भी निर्देश दिया। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि किसी भी संक्रमित मरीज के प्रति भेदभाव ना करें और ना ही उसका सामाजिक बहिष्कार करें। उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि अनिवार्य रूप से स्वयं मास्क पहनें और अपने बच्चों को भी पहनने के लिए प्रेरित करें। मौके पर डॉ.अलफो,सिस्टर सुषमा,सिस्टर शोभा,सिस्टर विनीता और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें