ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाजिले में 200 क्विंटल धान बीज विभिन्न पैक्सों में पहुंचा,50 प्रतिशत सब्सिडरी पर किसानों के बीच होगा वितरण

जिले में 200 क्विंटल धान बीज विभिन्न पैक्सों में पहुंचा,50 प्रतिशत सब्सिडरी पर किसानों के बीच होगा वितरण

जिले के किसानों को धान की आच्छादन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडरी पर धान बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिले को एक हजार क्विंटल धान बीज का आवंटन किया गया है। हालांकि...

जिले में 200 क्विंटल धान बीज विभिन्न पैक्सों में पहुंचा,50 प्रतिशत सब्सिडरी पर किसानों के बीच होगा वितरण
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 21 Jun 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के किसानों को धान की आच्छादन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडरी पर धान बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिले को एक हजार क्विंटल धान बीज का आवंटन किया गया है। हालांकि अभी 200 क्विंटल धानबीज जिले को प्राप्त हुआ, जिसे विभिन्न पैक्सों में भेजा गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलको ने पैक्स अध्यक्षों को धान बीज वितरण की पंजी का पूरी तरह संधारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिन किसानों को धान बीज दिया जाएगा, उनका नाम, पता, बीज की मात्रा, मोबाइल नंबर व उनके हस्ताक्षर भी लेने का निर्देश दिया गया, ताकि वितरण में पारदर्शिता बनी रहे। किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडरी पर 1849.50 रुपए प्रतिक्विंटल धान बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिन पैक्सों को 200 क्विंटल धान का आवंटन किया गया है, उसमें आरती महिला कॉपरेटिव सोसाइटी को 30 क्विंटल,कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा पैक्स को 30 क्विंटल,इंदरवा पैक्स को 19 क्विंटल,जयनगर के सिमरिया पैक्स को 50 क्विंटल,चेहाल पैक्स को 30 क्विंटल, डोमचांच प्रखंड के धरगांव पैक्स को 15 क्विंटल, कुंडीधनवार पैक्स को पांच क्विंटल,पुरनाडीह पैक्स को 10 क्विंटल,ढुबा पैक्स का 2 क्विंटल व डंडाडीह पैक्स को 25 क्विंटल धान बीज आवंटित किया गया है। सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि शीघ्र हीं 800 क्विंटल धानबीज भी जिले को प्राप्त हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें