Hindi NewsJharkhand NewsKodarma News124th Year of Harisabha Durga Puja Celebration in Kodarma with Traditional Rituals

कोडरमा हरिसभा में बंगाली परंपरा के अनुसार होगा पूजा का आयोजन

कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में हरिसभा दुर्गापूजा इस वर्ष 124वें वर्ष का आयोजन कर रहा है। 55 फीट ऊंचा भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है और पूजा में बंगाल से पुजारी और ढाक लाए जा रहे हैं। महिलाएं पारंपरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 8 Sep 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा हरिसभा में बंगाली परंपरा के अनुसार होगा पूजा का आयोजन

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के राजा तालाब के समीप स्थित हरिसभा दुर्गापूजा इस वर्ष 124वें वर्ष का आयोजन करने जा रहा है। यह पूजा बंगाली समाज की ओर से शुरू की गई थी और आज भी उनकी देखरेख में पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होती है। हरिसभा तत्व विद्या समिति के सचिव कुंतल बनर्जी ने बताया कि इस बार बंगाल की तर्ज पर 55 फीट ऊंचा भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। पूजा में बंगाल से पुजारी और ढाक भी मंगाए गए हैं। बंगाली समाज की महिलाएं पारंपरिक सिंदूर खेला में शामिल होकर इस उत्सव को खास बनाती हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंडाल के साथ-साथ आकर्षक लाइटिंग भी लोगों का प्रमुख आकर्षण होगा। समिति को सहयोग न केवल स्थानीय लोगों से बल्कि उन परिवारों से भी मिलता है, जो वर्षों पहले यहां से बाहर चले गए हैं। वे भी इस पूजा को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहयोग भेजते हैं। हर साल की तरह इस बार भी नवमी को खिचड़ी और खीर का भोग चढ़ाया जाएगा और श्रद्धालुओं में वितरित होगा। खास बात यह है कि प्रसाद बनाने में समाज की महिलाएं स्वयं शामिल होती हैं। मूर्ति विसर्जन के दिन और विसर्जन के एक सप्ताह बाद भी महिलाएं सिंदूर खेला की परंपरा निभाती हैं। पूजा समिति में अध्यक्ष के रूप में सनत कुमार दा और कोषाध्यक्ष के रूप में अमित सहाना सहित अन्य सदस्य सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। वर्तमान में पूजा पंडाल और प्रतिमा निर्माण का कार्य तेजी से जारी है।