Jharkhand weather IMD Update Ranchi Rain Thunderstorm Duststorm Alert For Next 6 Days झारखंड में फिर बदला मौसम, आंधी तूफान के साथ तेज बारिश; आगे क्या रहेगा हाल, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand weather IMD Update Ranchi Rain Thunderstorm Duststorm Alert For Next 6 Days

झारखंड में फिर बदला मौसम, आंधी तूफान के साथ तेज बारिश; आगे क्या रहेगा हाल

  • मौसम विभाग ने पहले ही आज के लिए आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई थी। भारी बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में फिर बदला मौसम, आंधी तूफान के साथ तेज बारिश; आगे क्या रहेगा हाल

झारखंड में रांची समेत कई हिस्सों में एक बार फिर आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से हर रोज शाम को मौसम में बदलाव आ रहा है। ऐसे में आज भी रांची में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। दिनभर जिले का मौसम साफ था और धूप भी अच्छी खिली हुई थी, लेकिन शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर जोरदार बारिश होने लगी।

मौसम विभाग ने पहले ही आज के लिए आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई थी। भारी बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

आगे क्या रहेगा हाल?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड में आने वाले दिनों में ऐसी ही स्थिति रहने वाली है। आईएमडी के मुताबिक 16 अप्रैल को रांची समेत झारखंड के कई जिलों में आमान में बादल छाए रह सकते हैं बाद में धूल भरी आंधी औऱ बारिश की संभावना है। ऐसी ही स्थिति 19 अप्रैल तक जारी रह सकती है। इस दौरान न्यूनचम चापमान 20-23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।

मौसम विभाग ने 20 और 21 अप्रैल को भी गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। इन दोनों ही दिन न्यूनतम तापमान 23 औऱ अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रह सकता है।

*